अनुज गोयल कॉलिज ऑफ लॉ में 78 वॉ स्वतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। अनुज गोयल कॉलिज ऑफ लॉ, भोजपुर, मोदीनगर, में 78 वॉ स्वतन्त्र दिवस 15 अगस्त 2024 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य संरक्षिका श्रीमती माया गोयल ने राष्ट्र ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाकर अपनी आजादी का जश्न मनाया साथ ही, हम उन स्वंतत्रता सेनानियो को श्रद्धांजलि अर्पित करते है जिन्होने 200 साल की ब्रिटिश हुकूमत से देश को मुक्त कराने के लिए अपने प्राणो की आहुति दी।


मुख्य अतिथि के रूप में श्री एम.के. सेठ पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी ने अपने उद्बोधन में युवाओ को आजादी के महत्व को समझाया और देशप्रेम की भावना को जाग्रत किया। हमे सभी भिन्नताओ को नकारते हुए सिर्फ अपने देश की प्रगति और समृद्धि के बारे मे सोचना चाहिए, संस्थान की निदेशिका डा0 पूनम गोयल ने अपने विचारो को प्रकट करते हुए कहा कि हमे अपनी सांस्कृतिक विरासत, हमारे मुल्यो और हमारे आदर्शो को संजोकर रखने का प्रयास करना चाहिए। हमे अपने विचारो और कर्मो में सच्चाई और न्याय की अनिवार्यता को समझना चाहिए।
सीए॰ (डा0) अनुज गोयल, अध्यक्ष जी ने भी अपने विचारो में कहा कि इस स्वतन्त्रता दिवस पर हम सब मिलकर इस संकल्प को दोहराए और अपने देश को हर क्षेत्र में ऊचाईयो पर पहुंचाने का प्रयास करे। संस्थान के ट्रस्टी सुप्रसिद्व एडवोकेट अमन गोयल जी ने भी अपने विचारो में कहा कि वंदे मातरम की गंूज आज भी हमारे दिलो में वह जोश भर देती है जिससे हम अपने देश के प्रति अपने जिम्मेदारियो की और अधिक गंभीरता से निभाने के लिए प्रेरित होते है। विधि विभाग की सभी फेकल्टी मेम्बर्स, क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियो, छात्र व छात्राओ ने उत्साह पूर्वक इस राष्ट्रीय पर्व में भाग लिया।

Leave a Comment