गाजियाबाद। अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लाँ, भोजपुर (मोदीनगर) में तीज महोत्सव में कॉलेज की डायरेक्टर डा० पूनम गोयल, फैकल्टी मेम्बर, एडमिन स्टाफ व छात्रों ने प्रतिभाग किया। डा० पूनम गोयल कॉलेज डायरेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पवित्र त्योहार सबके जीवन में प्रकृति की तरह हरियाली और खुशहाली लाए, सबको समृद्धि मिले, सबके मन में उमंग और दिल में तरंग लाए। इस अवसर पर छात्रों ने भी अपने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।