नई दिल्ली। वजीरपुर स्थित जे.जे.कॉलोनी में ‘उपकार सेवा संस्थान ट्रस्ट’ विधानसभा की टीम द्वारा श्री विष्णु शंकर पंचायती मंदिर में सामुहिक रुद्रभिषेक कर हवन, कीर्तन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चौहान, प्रदेश महासचिव दिल्ली प्रदेश राजकुमार गोमावत, वजीरपुर विधानसभा अध्य़क्ष हर्ष कुमार, वजीरपुर विधानसभा महामंत्री विजय राजपूत, वजीरपुर विधानसभा मंत्री दीपांशु माहौर, वजीरपुर विधानसभा प्रवक्ता आदर्श भल्ला और उनकी टीम द्वारा किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चौहान ने महादेव का वर्णन करते हुए कहा कि आज के ही दिन 5 अगस्त को राम जन्म भूमि का भूमि पूजन किया गया था और आज हम सब मिलकर इस शुभ अवसर पर आज के ही दिन 5 साल बाद महादेव का सामूहिक रुद्राभिषेक किया। साथ ही संस्था के विधानसभा प्रवक्ता आदर्श भल्ला ने कहा कि महादेव के शिव नेत्र की महिमा का वर्णन आज तक किसी भी संत समाज सुधारक से नही हो पाया है, क्यूंकि महादेव का तीसरा नेत्र ही अध्यात्म का प्रथम चरण है ये चरण का ज्ञान समय के महापुरुष ही कराते हैं इससे समाज में भाई-चारा समानता लाई जा सकती है। संस्था के दिल्ली प्रदेश महासचिव राजकुमार गोमावत जी ने कहा की महादेव के तीसरे नेत्र का ज्ञान जिज्ञासु भक्त क़ो दिया जाता है, ये ज्ञान गुप्त है इसीलिये शंकर भगवान ने माता पार्वती क़ो अमर नाथ की गुफा मे ले जाकर ज्ञान का बोध कराया था।
इस पुनीत कार्यक्रम में संस्था के सभी कार्यकर्ताओ ने अपना भरपूर योगदान दिया।