गाज़ियाबाद। कराटे में ईशु सिँह ने बुलंदशहर मे किया गाजियाबाद का नाम रोशन।घंटाघर स्थित कन्या वैदिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 13 वर्षीय ईशु सिँह ने अपनी क्लास टीचर रेखा त्यागी की प्रेरणा से कराटे मे ट्रेनिंग लेकर खेलना शुरू किया। विभिन्न जगहों पर कम्पटीशन मे भाग लेकर ट्रेनर लक्ष्य मिश्रा व अपनी मेहनत के बल पर एक मुकाम हासिल किया। ईशु सिँह ने गाजियाबाद कन्या वैदिक इंटर कॉलीज की तरफ से बुलंदशहर जंगहीराबाद में शिव कुमार अग्रवाल इंटर कॉलेज में कराटे प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर आ कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दिसम्बर माह मे पंजाब में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए ईशु सिँह का नाम चयनित किया गया।