काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद।  श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसके तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार व वन विभाग मुरादनगर क्षेत्र के रेंजर श्री अमित सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी के 22 कैडेट ने भी प्रतिभाग किया।रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावली रोड होते हुए गुड मंडी पर समाप्त हुई ।रैली में छात्राओं ने काकोरी कांड में शहीद हुए महापुरुषों के नारे लगाए तथा एक पेड़ मां के नाम के नारे लगाकर समाज के लोगों को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने सभी को संबोधित किया तथा काकोरी कांड पर प्रकाश डालकर विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम का मंच संचालन एन सी सी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने किया। गुड मंडी में पहुंचकर वन विभाग मुरादनगर के सहयोग से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार व एन सी सी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने एनसीसी कैडेट व छात्र छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री अमित सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार व एन सीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार को पौधा देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार , एन सी सी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ,श्री अखिलेश कुमार ,सुनील कुमार शर्मा ,क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री अमित सिंह वन दरोगा श्री मुकेश कुमार,संजीव कुमार, महेंद्र प्रताप ,रोहित शर्मा सुश्री रितु शुक्ला वनरक्षक, व सुभाष उपस्थित थे।

Leave a Comment