जीपीए ने नगर निगम के स्कूल की मान्यता के लिए एडीएम सिटी गम्भीर सिंह को सौंपा ज्ञापन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। जीपीए ने जिले के बच्चो की शिक्षा के प्रति कितनी सजग है इसका एक और उदाहरण आज देखने को मिला जब भोपुरा के कुटी गांव में शहीद विजय सिंह पथिक नगर निगम बालिका विद्यालय स्कूल की मान्यता को लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने एडीएम सिटी गम्भीर सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। आपको यहां बताना आवश्यक है कि नगर निगम के इस विद्यालय की बिल्डिंग 2016 में बननी शुरू हुई और इस विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक की लगभग 250 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। स्कूल में नगर निगम द्वारा दी गई सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित है नगर निगम की तरफ से 15 शिक्षिकाओं , प्रधानाचार्य सहित अन्य कर्मचारीयो को वेतन दिया जा रहा है। और वर्तमान में लंबे समय से इस विद्यालय को नगर निगम के चंद्रपुरी विद्यालय से अटैच कर संचालित किया जा रहा है।
लेकिन मजे की बात यह है कि स्कूल की मान्यता एक भी कक्षा की नहीं है जो विद्यालय में शिक्षा ले रही 250 छात्राओं के उज्वल भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है दैनिक दहाड़ी कर अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने की चाह रखने वाले स्कूल की मान्यता को लेकर अभिभावकों का एक समूह जीपीए की टीम से मिला और अपनी पीड़ा से अवगत कराया। अभिभावकों की पीड़ा का तत्काल संज्ञान लेकर जीपीए के पदाधिकारियों ने स्कूल का दौरा कर वस्तुस्थिति को जाना और उसके बाद अभी लगभग 10 दिन पहले नगर आयुक्त से मुलाकात की हालांकि इसके बाद नगर निगम की तरफ से कक्षा 8 की छात्राओं की टीसी काटने का फरमान जारी किया। जिसको जीपीए ने जिला विद्यालय निरीक्षक की मदद से रुकवाया गया। अब स्कूल की मान्यता का मामला ठंडे बस्ते में न डाल दिया जाए। इसलिए जीपीए ने एडीएम सिटी गम्भीर सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एडीएम सिटी ने नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता की और आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र स्कूल के मान्यता की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और विद्यालय में शिक्षा ले रही किसी भी छात्रा की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर अनिल सिंह , धर्मेंद्र यादव, मीनू , नरेश कुमार , राजू सैफी, विकास मावी , आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment