ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार के दूसरे दिन लगा रहा जिज्ञासुओं का तांता! बीके शर्मा व अन्य विद्वानों सहित पत्रकार सम्मानित

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। कवि नगर लायंस क्लब शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के तत्त्वावधान में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार आज संपन्न हो गया। सेमिनार के दूसरे दिन दोपहर तक विद्वानों के द्वारा ज्योतिष, वास्तु, रेकी टैरो कार्ड, लाल किताब, अंक विज्ञान आदि के विषय में चर्चा की गई और अपने विचार रखें। इन विषयों में उनके शोध से जो जानकारियां दी गई वे बहुत ही जनोपयोगी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राजेश बंसल ने की। विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बी.के. शर्मा हनुमान, रविंद्र चौहान,इंद्रजीत सिंह टीटू, संदीप भंडारी, राकेश गर्ग, बृज किशोर बृजवासी, दुलीदत्त कौशिक, दिनेश शर्मा, योगेश शर्मा, श्री राम कश्यप, श्रवण कुमार शर्मा, अंकित शर्मा, प्रियांश शर्मा, मंयक वशिष्ठ आदि गणमान्य व्यक्ति थे।
कार्यक्रम में बी.के.शर्मा हनुमान व विद्वानों सहित वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस फोटोग्राफर कुलदीप आनन्द धारा समाचार समूह के संपादक विमल कुमार को सम्मानित किया।
शिव शंकर ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि भोजन की पश्चात विभिन्न स्टालों पर बैठे हुए भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ज्योतिषाचार्यों, वास्तु कंसलटेंट, रैकी, लाल किताब के विद्वानों ‘द्वारा समस्याओं का निःशुल्क समाधान किया गया। लगभग 600 से अधिक जिज्ञासुओं को अपनी समस्याओं का निःशुल्क समाधान मिला। कार्यक्रम का कुशल संचालन आयोजन समिति के संयोजक डा. सतीश भारद्वाज एडवोकेट ने किया।

Leave a Comment