गाज़ियाबाद। धर्मयात्रा महासंघ महानगर ने जस्सी पुरा मोड़ के सामने फ्लाइ ओवर के निचे पुलिस चौकी के बराबर मे 29 जुलाई से चल रहे कावड़ सेवा चिकित्सा शिविर का 02 जुलाई को कावड़ियों की सेवारत यशोदा हॉस्पिटल व एमएमजी हॉस्पिटल के डाक्टरो का विधिवत पटका पहनाकर व सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर समापन किया।
धर्मयात्रा महासंघ के कावड़ चिकित्सा शिविर मे डाक्टरो व नर्स स्टॉफ ने हजारों कावड़ियों को चिकत्सा सेवा मुहैया कराई व कावड़ियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्याध्यक्ष तरुण गर्ग, प्रदेश मंत्री मदन गोपाल शर्मा व शिविर महिला संयोजक चंचल जेन ने डाक्टरो की सेवा की सराहना व प्रसंसा की संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि धर्मयात्रा महासंघ विगत 25 वर्षो से विभिन्न धार्मिक कार्यों मे अपनी सेवा देता आया है, इस संस्था की स्थापना माननीय अशोक सिंघल जी के द्वारा की गयी थी।
महिला संयोजक चंचल जेन ने बताया इस संस्था से हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी भी राष्ट्रीय संरक्षक रह कर जुड़े रहे है। शिविर के समापन के अवसर पर मदन गोपाल शर्मा, एम सी गोड़, वाई के शर्मा, मनोज अग्रवाल, देवेंद्र मैदी वाले, राकेश मित्तल वाजपेयी, विपिन अग्रवाल,बहन शेल प्रभा,रजनी गुप्ता,निर्मल उपाध्याय, वंदना लखनपाल, रस्मि, प्रेमलता कोरी,शुभ अग्रवाल,सीमा कुशवाहा आदि ने बहुमूल्य समय देकर शिविर के कार्यक्रम मे समापन तक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर का समापन संयोजक राकेश गुप्ता व महिला संयोजक चंचल जेन ने सभी का मुँह मीठा करा कर किया।
शिविर के समापन के अवसर पर मदन गोपाल शर्मा, एम सी गोड़, वाई के शर्मा, मनोज अग्रवाल, देवेंद्र मैदी वाले, राकेश मित्तल वाजपेयी, विपिन अग्रवाल,बहन शेल प्रभा,रजनी गुप्ता,निर्मल उपाध्याय, वंदना लखनपाल, रस्मि, प्रेमलता कोरी,शुभ अग्रवाल,सीमा कुशवाहा आदि ने बहुमूल्य समय देकर शिविर के कार्यक्रम मे समापन तक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर का समापन संयोजक राकेश गुप्ता व महिला संयोजक चंचल जेन ने सभी का मुँह मीठा करा कर किया।