नमो गंगे संस्थान कर्मी के घर हुई लाखों की चोरी के बाद भी नहीं दर्ज हो रही एफआईआर

Photo of author

By Pawan Sharma


ग़ाज़ियाबाद। नमो गंगे से जुड़ी कंपनी में कार्य करने वाले रजनीश सिंह पुत्र देवकांत सिंह टीला मोड़ थाना के निकित इंटर कालेज पार्षद ओम पाल भाटी वाली गली में पिछले 05 वर्ष से रह रहे हैं।
हमारे संवाददाता से हुई विशेष वार्ता में रजनीश सिंह ने बताया कि वह ऑफिस के कार्य से बाहर गया है साथ ही पत्नी शादी में बिहार गयी है इसका फ़ायदा उठाकर घर का ताला तोड़ कर घर में रखे समान व सोने के सभी गहने चोर उठाके साथ ले गए। इस बात की जानकारी उन्हें पड़ोस में रहने वाले लोगों ने काल करके दिया है। रजनीश ने इसकी जानकारी जब पत्नी को दी तो वह यह सुनते ही बेहोश हो गयी। उसने बताया कि गहने चोरी के डर से वह गहने घर पर ही रख आई थी। घर में हुई चोरी की जानकारी मिलते ही रजनीश ने चोरी की घटना की जानकारी अपने ऑफिस में और अपने पिता को दी तो इन्होंने तत्काल इसकी सूचना संबंधित पुलिस चौकी को दी गई लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है।अब देखना यह है कि ग़ाज़ियाबाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Leave a Comment