नाग पंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन जल्द ही होगा, गाजियाबाद के अखाड़ों के बीच दंगल का आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। श्रावण मास नागपंचमी के अवसर पर शिव शक्ति धाम डासना की संस्था श्रीकृष्ण योगदान ट्रस्ट की ओर से मंदिर के अखाड़े में विशेष पूजा और यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अखाड़े में अभ्यास करने वाले युवाओं की एक सामान्य कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। ट्रस्ट के महामंत्री छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने बताया कि जल्द ही गाजियाबाद के सभी आखाड़ों का दंगल आयोजित किया जाएगा और फेडरेशन से राज्य या राष्ट्रीय स्तर का इवेंट लेने का भी प्रयास किया जाएगा।
श्रावण मास नागपंचमी के अवसर पर मंदिर परिसर स्थित अखाड़े में राम भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई और यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के बाद कुश्ती के अभ्यर्थियों के बीच एक सामान्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। श्रीकृष्ण योगदान ट्रस्ट के महामंत्री छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने बताया कि कुश्ती की सामान्य प्रतियोगिता खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की गई थी। इसमें हार-जीत का कोई महत्व नहीं था। नागपंचमी के अवसर पर महाबली श्री राम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद खिलाड़ियों को प्राप्त हो, इसके लिए यह सामान्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि अखाड़े में सनातनी युवाओं के लिए जिम, रेसलिंग हॉल, कच्चा अखाड़ा, टेनिस कोर्ट समेत अन्य खेलों की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट सभी खेलों को प्रमोट करता है, लेकिन कुश्ती को लेकर ट्रस्ट पूरी तरह से समर्पित है। उन्होंने बताया कि जल्द ही गाजियबाद में संचालित हो रहे सभी अखाड़ों के बीच एक दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी कुश्ती खिलाड़ी और पहलवान भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि कुश्ती फेडरेशन से राज्य या राष्ट्रीय स्तर का भी कोई इवेंट मिल सके। इससे जिले के कुश्ती खिलाड़ियों का प्रोत्साहन होगा। छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने कहा कि विनेश फोगाट का ओलंपिक से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके डिसक्वालीफाई होने से भारत गोल्ड मेडल से चूक गया। विनेश फोगाट ने विश्व विजेता रही खिलाड़ी को चित किया था और फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी।

Leave a Comment