गाज़ियाबाद। पाम रिसोर्ट राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, पाम रिज़ॉर्ट मिस तीज 2024 मिस रितु गुप्ता, प्रथम रनर अप मिस सुनीता शिवालिया, द्वितीय रनर अप मिस शगुन को चुना गया। पाम कल्चरल ग्रुप की टीम ने कार्यक्रम का आयोजन व प्रायोजन किया, साथ ही गीतांजलि स्टूडियो ने इस कार्यक्रम को सह प्रायोजित किया और मिस तीज को उपहार हैंपर और प्रतिभागियों और विजेताओं को कूपन दिए इसके साथ ही पिछले साल की विजेता मिस तीज 2023 नेहा मिश्रा और गुंजन ऋषभ जैन ने नए विजेताओं को ताज पहनाया गया।
पीसीजी टीम की ओर से कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सदस्य अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष राशि चड्ढा, प्रीति त्यागी, प्रिया राठी, सोनिका श्रीवास्तव, श्वाति मिश्रा, गौरव बिश्नोई, संजय तारिका, महेंद्र भाटिया रहे इसके साथ ही शालिनी चौधरी, मोनिका रवि कुमार, वंदना शर्मा, निमिता बिश्नोई, प्रियंका गोयल, बिजेंद्र सिंह, सुशील जयसिंह भी उपस्थित रहे। मिस तीज 2024 का चुनाव पार्षद सुमनलता पाल ने लकी ड्रा से किया और हरियाली तीज के महत्व को बताया, मंजू त्यागी और उपाध्यक्ष रेखा कौशिक ने सुमनलता पाल का स्वागत किया। पीसीजी टीम ने बताया कि इस वर्ष स्टेज परफॉर्मेंस, ड्रेसअप काफी सुंदर रहे और यह देखते हुए अगले साल मिस तीज़ में कुछ और श्रेणियां जोड़ी जाएंगी। अंत में पीसीजी के संस्थापक अश्वनी शर्मा ने कहा कि पाम रिसोर्ट एक परिवार है और हम सभी को ऐसे अवसरों पर एक साथ मिलकर खुशियां बांटनी चाहिए।