गाज़ियाबाद। पर्यावरण संरक्षण के मिशन के द्वितीय चरण में आनंद धाम में ब्राह्मण समाज राजनगर एक्सटेंशन द्वारा वृक्षरोपण का आयोजन किया गया, साथ ही ब्राह्मण समाज की बैठक अयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता विनय तिवारी के द्वारा की गई, जिसमें सदस्यता अभियान, समाज की पत्रिका एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई , संस्थापक शिवेंद्र गौड़, कार्यक्रम संयोजक पीयूष मिश्रा, एनसी पाराशर (संस्थापक विधा), अश्वनी शर्मा (अखण्ड भारत मिशन), योगेश मोहन कौशिक (विहिप), द्विजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा, सजीव शर्मा, आनंद द्विवेदी, एम सी जोशी, के सी पांडे, आशीष पाठक आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।
आनंद द्विवेदी, पीयूष मिश्रा, योगेश मोहन कौशिक आशीष पाठक ब्राह्मण समाज की पत्रिका के मुद्रण संबद्ध समिति के सर्वसहमति से सदस्य निरधारित हुए समस्त सभा ने चयनित मुद्रण समिति सदस्यों को शुभकामनाये प्रेषित की. सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः के वाचन के साथ समस्त ब्राह्मण समाज के उपस्थति गण एवं बैठक के अध्यक्ष विनय तिवारी जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ सभा को विराम दिया।