गाज़ियाबाद। रविवार 20 सितंबर को यादव वैवाहिक सम्मेलन समिति की एक अति आवश्यक बैठक समिति अध्यक्ष श्री इंद्रपाल सिंह यादव जी के निवास C-55 स्वर्ण जयंती पुरम गोविन्द पुरम में श्री आर.डी.यादव जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में होने वाला बारहवां यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन 10नवम्बर 2024 को श्रीकृष्ण भवन वैशाली में आयोजित किया जाएगा। इस परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु गाजियाबाद , बुलन्दशहर,मेरठ,बागपत,आगरा ,एटा फिरोजाबाद,हाथरस और अलीगढ़ सहित उ.प्र के अन्य जनपदों, यादव बाहुल्य क्षेत्रों में बैठक कर अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक -युवतियों के बायोडाटा एकत्रित कर परिचय सम्मेलन के सुअवसर पर प्रकाशित होने वाली वैवाहिक पत्रिका “यादव स्वयंवर”में निशुल्क प्रकाशित किये जायेंगे। जिससे यादव समाज की अति महत्वपूर्ण वैवाहिक समस्या का समाधान होगा। शिक्षित युवक -युवतियों को समान योग्यता वाला जीवन साथी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। और दहेज प्रथा पर अंकुश लगेगा । “समिति अध्यक्ष श्री इंद्रपाल सिंह यादव ने बताया कि यह वैवाहिक परिचय सम्मेलन वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण भवन वैशाली गाजियाबाद में किया जा रहा है। जिससे यादव समाज की वैवाहिक समस्या के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रहा है। इस परिचय सम्मेलन में उ.प्र., N.C.R.के अलावा अन्य प्रदेशों से भी विवाह योग्य युवक -युवती व उनके परिजन आते हैं और रिश्ते भी तय होते हैं इस सम्मेलन समाज के लिए लाभकारी साबित हो रहा है। यादव समाज इस सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन के मुख्य संयोजक के.पी.सिंह यादव ने बताया कि इस वर्ष पहले सम्मेलनों से अधिक बायोडाटा आ रहे हैं और यादव समाज के सभी लोगों से अनुरोध है कि अपने विवाह योग्य युवक -युवती के अधिक से अधिक बायोडाटा नीचे दिए गए लिंक या समिति के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भेजकर इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली पत्रिका “यादव स्वयंवर “का लाभ उठायें। लिंक –Email-yadav.vaivahikparichay@gmail.com. तथा Mob.9411664173. गूगल फार्म खोलें -https://forms.gle/DZzra2JSBJGAVjv7 पर बायोडाटा निशुल्क भेज सकते हैं। व्यक्तिगत परेशानी के कारण 2 अक्टूबर को होने वाला परिचय सम्मेलन 10नवम्बर2024रविवार को होगा।
बैठक में सुरेश कुमार यादव (एड.)सन्तोष कुमार यादव, कमलेश कुमार यादव, आर.डी.यादव, सूरजभान यादव, उपेन्द्र यादव, ब्रिज कुमार यादव,अरविन्द यादव, महीपाल सिंह,जे.पी.यादव, राकेश यादव,, सुभाष चन्द्र यादव, प्रदीप यादव, अंकित यादव,एस.आर.यादव, अमित यादव,के.पी.सिंह यादव,के.के.यादव, राजेन्द्र यादव,रिंकू यादव सहित अनेक यादव समाज के लोगों ने भाग लिया और संचालन समिति अध्यक्ष श्री इंद्रपाल सिंह यादव ने किया। मुख्य संयोजक -के.पी.सिंह यादव 9891388089, अध्यक्ष -इंद्रपाल सिंह यादव 9891119750 .