गाज़ियाबाद। रेड ऐप्पल ग्राउंड पर डी एंड डी व गाज़ियाबाद फाइटर्स के बीच बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया। टॉस जीतकर गाज़ियाबाद फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट 175 का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमे राहुल जेनर ने 84 रन की दमदार पारी खेली। उनका साथ हर्ष शर्मा ने 61 रन बनाकर बखूबी निभाया। क्लब के संजय त्यागी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए टीम को वापिसी कराई। इसके बाद डी एंड डी की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। क्लब के कुलदीप कुमार ने शानदार व टिकाऊ पारी खेलते हुए 51 रन बनाये। इस पारी में उनके द्वारा 3 छक्के लगाये गये। क्लब के विकेट लगातार गिरते रहे। अंत मे विनोद कुमार द्वारा 19 वे ओवर में लगाये गये छक्के द्वारा रनों के औसत को कम किया गया। लेकिन अंतिम ओवर में एक सिंगल के बाद उन्हें स्ट्राइक नहीं मिली उधर दूसरे छोर पर लगातार विकेट्स गिरते रहे। वही कपिल चौहान ने 2 ओवर में 3 विकेट चटकाकर टीम को धराशायी कर दिया। जिसके चलते मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में डी एंड डी क्लब के दीपक कुमार ने सुपर ओवर में आसान जीत दिलवा दी। डी एंड डी क्लब के कुलदीप कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दो विकेट भी लिए। बेस्ट बैट्समैन राहुल जुनैर को चुना गया। जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

