लखनऊ पुस्तक मेले में अद्विक प्रकाशन की पुस्तकों का लोकार्पण ; समकालीन व्यंग्य परिदृश्य पर चर्चा

Photo of author

By Pawan Sharma


(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)
लखनऊ। लखनऊ पुस्तक मेले में, अद्विक प्रकाशन की कई पुस्तकों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इनमें गाजियाबाद के प्रसिद्ध व्यंग्यकार सुभाष चंदर की हास्य कृति हिंदी की ‘चर्चित हास्य कहानियां’ और अन्य कृतियों पर चर्चा की गई। इसी के साथ-साथ समकालीन व्यंग्य परिदृश्य पर भी खुलकर विमर्श हुआ। जिसमें समकालीन व्यंग्य की चुनौतियां , विसंगतियों के बदलते चेहरे और उसे परिप्रेक्ष्य में व्यंग्यकारों के लिए परंपरागत औजारों के स्थान पर नए उपकरणों का चयन, हास्य लेखन का निरंतर हाशिये पर जाना आदि विषयों पर गहन चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यंग्यकार एवं आलोचक सुभाष चंदर (गाजियाबाद) ने की । मुख्य अतिथि थे श्री संजीव जायसवाल संजय । अतिविशिष्ट अतिथि थे प्रसिद्ध व्यंग्य कवि एवं लेखक श्री पंकज प्रसून। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पवन कुमार जैन और सुश्री सीमा राय द्विवेदी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन अद्विक प्रकाशन की संपादक डॉ स्वाति चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री परवेश जैन ने किया। आभार ज्ञापन अद्विक प्रकाशन के संस्थापक श्री अशोक गुप्ता ने किया।

Leave a Comment