श्रीकृष्ण छठी महोत्सव पर चाव यात्रा आयोजित

Photo of author

By Pawan Sharma


गाज़ियाबाद। स्थानीय कविनगर K A 32, श्री लोकेश मोहन अग्रवाल जी के निवास पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का भव्य महोत्सव आयोजित किया गया। इस पुनीत अवसर पर पूज्य श्री गौर दास जी महाराज का भव्य किया गया तथा महाराज जी द्वारा श्री कृष्ण की लीला,बधाई व गीत प्रस्तुत किये गए जिसका उपस्थित कृष्ण भक्तों ने आनन्द लिया।बधाई गीतों के उपरांत भव्य चाव यात्रा निकाली गई जिसका वोल्गा पैलेस पर समापन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री लोकेश मोहन अग्रवाल ,श्री दीपांशु अग्रवाल,श्री संदीप अग्रवाल,श्रीमती मेघा, श्रीमती संध्या,वंशिका,काम्या, अनिल कंसल,वेद प्रकाश जालान, कृष्णदास सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Comment