श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मोहन नगर-1 में छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद।दुर्घटना के तीन आधार नशा, नींद और तेज रफ्तार।  श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मोहन नगर गाजियाबाद-1 में छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और रैली प्रदर्शन द्वारा लोगों को सुरक्षा सड़क के नियमों के प्रति जागरूक कराया।
इस अवसर पर हमारे विद्यालय में ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्रीमान संतोष सिंह चौहान, साहिबाबाद एस.एच.ओ. श्रीमान योगेंद्र सिंह, ट्रैफिक ए. एस. आई. श्रीमान विनोद प्रजापति और टी. एस. आई. श्रीमान मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे और श्रीमान योगेंद्र सिंह ने सभी छात्रों को यातायात के नियम और यातायात करते समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया। प्रार्थना सभा के अंत में प्रधानाचार्या डॉ उदया श्री जी ने सभी माननीय गणों का विद्यालय में आने और इतनी अमूल्य जानकारी छात्रों से सांझा करने के लिए धन्यवाद दिया।यह जानकारी संध्या सिरोही ने दी।

Leave a Comment