श्री जयराम ब्रह्मचर्य आश्रम ट्रस्ट में जिला स्तरीय सद्भावना सत्संग समारोह सम्पन्न

Photo of author

By Pawan Sharma

नई दिल्ली,(आनन्द धारा न्यूज़)। मानव उत्थान सेवा समिति की हरिनगर आश्रम चौक इकाई द्वारा रविवार, 24 अगस्त 2025 को श्री जयराम ब्रह्मचर्य आश्रम ट्रस्ट में भव्य जिला स्तरीय सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे संगठन सचिव पूज्य महात्मा सत्यबोधानंद, पूज्या महात्मा अंकिता बाईंजी, पूज्या महात्मा हेमा बाईंजी एवं ट्रस्ट मंदिर के पुजारी जी ने संपन्न कराया।

सत्संग समारोह में वरिष्ठ प्रेमी भक्तों ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंचासीन संत समाज का स्वागत स्थानीय निवासियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर पूज्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने धर्म की सच्ची परिभाषा स्पष्ट करते हुए कहा कि धर्म किसी भाषा या पुस्तक का ज्ञान मात्र नहीं बल्कि उसे जीवन में धारण और आत्मसात करना है।उन्होंने बताया कि जब-जब महापुरुष धरती पर अवतरित होते हैं, तब वे सद्भावना और आत्मज्ञान के माध्यम से मानव को उसकी आत्मा और शक्ति का बोध कराते हैं। महात्मा जी ने रामचरितमानस के आधार पर नाम की महिमा का वर्णन करते हुए भजन प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।

पूज्या महात्मा अंकिता बाईं जी एवं पूज्या महात्मा हेमा बाईं जी ने भी सत्संग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक भक्तों ने सहभागिता कर सत्संग का लाभ प्राप्त किया। विशेष सहयोग हेतु शाखा हरीनगर के विष्णु कुमार बंसल और धीरज जी का योगदान सराहनीय रहा।

समारोह की सफलता में दक्षिणी जिला की सभी शाखाओं और मानव सेवा दल की सक्रिय भूमिका रही। अंत में मंच संचालक श्री सुनील भार्गव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन ईश वंदना एवं भंडारा प्रसाद वितरण के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

Leave a Comment