श्री हंस इंटर कॉलेज में एक भव्य तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

मुरादनगर। श्री हंस इंटर कॉलेज में एक भव्य तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 35 यूपी बटालियन मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह व एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया के आदेश अनुसार तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार के निदर्शन में आगे बढ़ी। रैली में एन सी सी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार के साथ एनसीसी कैडेट ने भारत माता की जय व हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा ,के नारे लगाए तथा एनसीसी कैडेट ने रैली के माहौल को राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। व समाज में राष्ट्र प्रेम एवं तिरंगे के प्रति प्रेम की भावना को जागृत किया। रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावली रोड, गुड मंडी , मैन बाजार होते हुए श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में समाप्त हुई । रैली में उत्तर प्रदेश सुरक्षा बल का भरपूर सहयोग मिला ।रैली समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किया तथा तिरंगे के महत्व से अवगत कराया व बताया कि राष्ट्र प्रेम का मूल मंत्र यही है कि समाज के हर व्यक्ति को समानता का भाव रखना चाहिए। समाज के बीच जितना ज्यादा आपसी प्रेम होगा वहा राष्ट्र प्रेम की भावना उतनी ज्यादा मजबूत और दृढ़ होगी। अतः हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहकर राष्ट्र निर्माण में पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता से अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ,एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ,सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, सूबेदार थापा ,हवलदार प्रेम प्रकाश ,चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर श्री सुरेंद्र सिंह, हवलदार धर्मेश तेवतिया हवलदार केशव प्रसाद शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment