गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में गुरु महाराज श्री सतपाल महाराज जी का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी व विद्यालय के समस्त अध्यापक गणों ने सतपाल महाराज जी, श्री हंस जी महाराज, माता राजेश्वरी देवी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया तथा सतपाल महाराज जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के हिंदी अध्यापक श्री आजाद कुमार जी ने गुरु की महिमा पर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन कला अध्यापक व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार जी ने श्री सतपाल महाराज जी के जीवन परिचय व्यक्तित्व एवं उनकी राजनीतिक यात्रा से अवगत कराया व बताया की सतपाल महाराज जी ने एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। स्वयं मानव उत्थान समिति ट्रस्ट के माध्यम से व समाज सेवा में हमेशा आगे रहे हैं कोरोना काल हो, रक्त दान हो आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना योगदान दिया। यह हमारा सौभाग्य है। कि हम एक संत द्वारा स्थापित संस्था में पढ़ा रहे हैं तथा प्यारे बच्चों आपका यह सौभाग्य है कि आप एक संत द्वारा स्थापित विद्या मंदिर में पढ़ रहे हैं इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ,कल्पना आनंद, रविंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार यादव, रीना ,कुसुम, रोबिन कुमार, शेष प्रताप, पारुल अग्रवाल ,संजीव कुमार ,सोनम सिंह ,शिखा चौधरी, रितिका सिंह, चंदा यादव, रामकुमार शर्मा, प्रमोद कुमार ,सुनील कुमार ,सुमित कुमार, सुनील चौधरी,ताज मोहम्मद ,शिवकुमार ,मोहम्मद अशफाक ,रिंकेश कुमार ,सचिन कुमार ,विकास त्यागी ,हेमलता शर्मा ,नीलम शर्मा, वर्षा , चंचल, पूजा शर्मा , आजाद आदि लोग उपस्थित थे।