सिल्वर लाइन प्रेस्टीज विद्यालय में ‘युवा साझेदारी’ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Photo of author

By Pawan Sharma


गाज़ियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज विद्यालय में ‘युवा साझेदारी’ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
सिल्वर लाइन प्रेस्टीज विद्यालय में श्री जय सैनी और ईशा कपूर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संतोष ओबराय
श्रीमान आलोक यात्री जी और श्रीमती पूनम महरोत्रा मौजूद थीं ।


MUN के अंतर्गत “युवा साझेदारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, संवाद और साझेदारी की भावना को बढ़ावा देना था।
इस आयोजन नेतृत्व कार्यक्रम प्रमुख जय सैनी और ईशा कपूर द्वारा किया गया । उनके कुशल निर्देशन में कार्यक्रम की गतिविधियाँ अत्यंत सफल रहीं।


इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विविध प्रस्तुतियों तथा सत्रों में अपने विचारों और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और टीम भावना ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया।
कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा उनके प्रयासों की सराहना की गई। आयोजन की समाप्ति पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती एकता कोहली और श्रीमती सोनिया सेहरा ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और भी आयोजनों की योजना बनाने की बात कही।

Leave a Comment