गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में शुक्रवार को आयोजित राजधानी युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को संसदीय कारर्वाई के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ के कामकाज के आलावा अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के रूप में चर्चा में भाग लेने के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा भी की गई। चर्चा का मुख्य विषय ‘लोकसभा, यू एन 4-जी ए’ था। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेशा स्तुति और पुष्पार्पण से हुआ। तत्पश्चात रागों का परिचय देते हुए राग मियां मल्हार और मेघ मल्हार प्रस्तुत किया गया। जिसमें नन्हीं बालिकाओं ने ‘नाचे मयूरा’ पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर वातावरण को मनोरम बना दिया। एक दिवसीय छात्र संसद का शुभारंभ स्कूल की निदेशक डॉ. माला कपूर और समापन मुख्य अतिथि भूतपूर्व विंग कमांडर अरुणेंद्र नाथ वर्मा के संबोधन से हुआ। छात्रों को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि आज के छात्रों के पास रोजगार के विविध विकल्प मौजूद है, जबकि हमारे दौर में युवा सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर बनने से आगे सोच भी नहीं सकते थे। उन्होंने कहा कि आप लोग पत्थर में बीज के अंकुरण का हुनर रखते हैं, लेकिन आपको अपनी दक्षता के क्षेत्र में बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि विनेश फगोट का उदाहरण हमारे सामने है।
विभिन्न सत्रों के दौरान, छात्रों ने विभिन्न मुद्दों जैसे इंपैक्ट ऑफ सोशल मीडिया और गेमिंग ऑन चिल्ड्रन, क्लासरूम एजुकेशन में प्रस्तावित बदलाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस की और उनके समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए। बच्चों द्वारा की गई मूक प्रस्तुति से कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें बच्चों ने जल का महत्व बताया और समझाया कि अगर जल की बरबादी ऐसे ही होती रही तो इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. माला कपूर ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने इस संयुक्त राष्ट्र संघ की न सिर्फ प्रक्रिया जानी बल्कि यह भी समझा कि विश्व शांति के लिए यह संस्था कितनी जरूरी और कारगर है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने छात्रों को न केवल मुद्दों की समझ दी है, बल्कि उन्हें नेतृत्व और संवाद कौशल में भी सुधार करने का अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या तन्वी कपूर गोयल, उमा नवानी, सोनिया सेहरा, एकता कोहली, मंजू कौशिक, ईशा कपूर, जय सैनी सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद थे।
🔴