गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों एवं सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में बैठक आहूूत हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि 20 अगस्त 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओ घर-घर वैरिफिकेशन के लिए जायेंगे, इस दौरान यदि किसी मतदाता का नाम, पता, फोटो सहित अन्य किसी में भी त्रुटि हो तो वह सही की जा सकती है या किसी का पता बदलना हो या नया बनाना हो या किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी हो और उसका नाम हटाना हो, सभी कार्य उक्त तिथियों में करवा सकते हैं। इसके बाद 29 अक्टूबर 2024 से 24 दिसम्बर 2024 तक में, 29 अक्टूबर को एकीकृत मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा एवं 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि रहेगी। इसके साथ ही 09.11.2024 (शनिवार), 10.11.2024 (रविवार), 23.11.2024 (शनिवार), 24.11.2024 (रविवार) को विशेष अभियान तिथियाँ है जिसमें सभी बीएलओ उक्त कार्य को करने हेतु अपने मतदेय केद्र में उपस्थित रहेंगे। उसके उपरान्त 24.12.2024 तक दावों और आपत्तियों का निपटान किया जायेगा। 01.01.2025 तक सभी मापदंडों की जाँच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त की जायेगी। डेटाबेस को अद्यतन तथा अनुपूरकों का मुद्रण किया जायेगा। 06.01 2025 (सोमवार) को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की जायेगी।
बैठक में मुख्य रूप से राजनैतिक पार्टियों में श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री पंकज शर्मा बीजेपी, श्री लेखराज सिंह बसपा, श्री दयाराम सैन बसपा, श्री अरविन्द त्यागी कांग्रेस, श्री विनीत त्यागी कांग्रेस, श्री रमेश चन्द यादव सपा, श्री सुरेश चौधरी, श्री ज्ञानेन्द्र त्यागी एवं अधिकारियों में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित, एएसडीएम श्री चन्द्रेश कुमार, तहसीलदारों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।