28वें कांवड़ सेवा शिविर में हुआ भव्य स्वागत, मण्डल उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कराया भक्तों को भोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)।श्रावण मास की पुण्य बेला में कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर मां शाकुंभरी देवी सेवा समिति, नूर नगर सिहानी गाजियाबाद द्वारा मेरठ रोड स्थित टोयोटा शोरूम के सामने 28वां कांवड़ सेवा शिविर भव्य रूप से आयोजित किया गया।

दिनांक 16 जुलाई 2025, दिन बुधवार को सायं 7 बजे आयोजित इस शिविर में भाजपा नंदग्राम मंडल महानगर गाजियाबाद के मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सहभागिता कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव भक्त कांवड़ियों को स्नेहपूर्वक भोजन (प्रसाद) कराकर सेवा भाव का परिचय दिया।

अभिषेक शर्मा ने सभी शिव भक्त कांवड़ यात्रियों का गाजियाबाद आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और उनके मंगलमय यात्रा की कामना की। शिविर में श्रद्धालुओं को भोजन, शीतल जल व आवश्यक सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे शिवभक्तों में गहरी प्रसन्नता देखी गई।

यह सेवा शिविर समिति द्वारा निरंतर 28 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जो कांवड़ियों की सेवा में एक मिसाल बन चुका है।

Leave a Comment