GPA ने उत्तम स्कूल द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई सर्विस लेन को कब्जा मुक्त कराने हेतु GDA VC को सौंपा ज्ञापन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। में इस समय उत्तम स्कूल चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला है आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चो के दाखिला का जीपए और अभिभावकों का उमस भरी गर्मी में धरने का 5 वा दिन है जैसे जैसे धरना लंबा खिंच रहा है उत्तम स्कूल की पोल पट्टी खुलनी शुरु हो गई है। उत्तम स्कूल द्वारा अपनी सत्ता में हनक का प्रयोग करते हुए सड़क के किनारे बनी सर्विस रोड का लगभग 2000 गज का हिस्सा अवैध रूप से कब्जाया हुआ है, इतना ही नहीं उत्तम स्कूल द्वारा जहा नगर निगम का सरकारी ट्यूबल विद्यालय परिसर में अंदर लिया हुआ है। वही 1100 हजार की लाइन का बिजली का खंबा भी अपनी बाउंड्री में लिया हुआ है। इस जमीन को उत्तम स्कूल से कब्जा मुक्त कराने के लिय गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स का दरवाजा खटखटाया है जीपए ने अतुल वत्स को ज्ञापन देकर लगभग 15 मिनट तक वार्ता कर कब्जाई गई जमीन को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुरोध किया है।

अतुल वत्स ने सारे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उत्तम स्कूल पर निष्पक्ष कार्यवाई के लिए आश्वस्त किया है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के संरक्षक सत्यपाल पाल चौधरी और अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि जहा स्कूल आरटीई के गरीब बच्चो को दाखिला नही देकर इनके शिक्षा के अधिकार पर डांका डाल रहा है।

वही अपने पैसे और रसूख के बल पर सड़क किनारे बनी सर्विस रोड पर कब्जा करे हुए है जो हर हालत में कब्जा मुक्त कराई जानी चाहिए। ये सवाल नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियो पर भी खड़ा होता है की आखिर उनकी नाक के नीचे उत्तम स्कूल द्वारा सर्विस लेन को कब्जाने पर कार्यवाई क्यों नही की गई । अब हमने सारा मामला जीडीए वीसी अतुल वत्स के सामने रखा है। और उम्मीद करते है, क़ि जल्द ही सर्विस रोड को कब्जा मुक्त कराया जायेगा।

Leave a Comment