गाजियाबाद। 5 दिसंबर को महामाया स्टेडियम में 30 नवंबर 2024 को आयोजित 35वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय, सुल्तानपुर, विकास क्षेत्र मुरादनगर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय की जूनियर स्तर की बालिका वर्ग कबड्डी टीम ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में नीतिका और अलीशा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, जूनियर स्तर के बालक वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में भी विद्यालय की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में लेविस, फरमान और अमन शामिल रहे।
गुरुवार 5 दिसंबर को विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बच्चों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंजू, रिचा सिंह, प्रमोद कुमार, देवेंद्र सिंह, मनोरमा और राजीव शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी के समर्पण और मेहनत का परिणाम है।