गाजियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन ने धोलाना से
एसडीएम के पद से पदोन्नति होकर सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर आए डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय को पुष्प गुच्छ और भगवद गीता देकर स्वागत किया गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट से आरटीई के दाखिले कराने सहित निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से कॉपी किताब , यूनिफॉर्म , जूते , मोजे ,स्टेशनरी , वार्षिक शुल्क और मोटी फीस के नाम पर हो रही लुट पर अंकुश लगाने एवम शिक्षा के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई ।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया की सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय ने आश्वस्त किया है की अभिभावकों से जुड़े शिक्षा के समस्त मुद्दे मेरी प्राथमिकता में रहेंगे । मेरा हर संभव प्रयास रहेगा की आरटीई के अंतर्गत चयनित एक भी बच्चा शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित ना रहे साथ ही मेरी कोशिश रहेगी कि में अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर शिक्षा के सभी मुद्दो को बेहतर समन्वय के साथ समाधान की तरफ लेकर जाऊ। इस मौके पर सत्यपाल चौधरी, राजकुमार , कपिल आजाद ,अनिल सिंह, कौशल ठाकुर, नरेश कुमार , राजू सैफी , जसवीर रावत , राहुल कुमार, विकास मावी, कौशलेंद्र सिंह, मनीष कुमार , नवीन कुमार , धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे।