बंगलादेश :अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण में भारत को भी न्योता, हाई कमिश्नर जा सकते हैं

Photo of author

By Pawan Sharma

नई दिल्ली।भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया है कि शेख हसीना का आगे का क्या प्लान है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने वीकली ब्रीफिंग में बताया कि बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी से बात की है।

दरअसल, शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शेख हसीना भारत से ब्रिटेन में पनाह ले सकती हैं। हालांकि, बाद में वहां की सरकार ने ऐसे संकेत दिए कि ब्रिटेन पहुंचने पर हसीना के खिलाफ बांग्लादेश के प्रदर्शनों के चलते कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

वहीं, बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुआई में बन रही अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता मिला है। जायसवाल के मुताबिक बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

अंतरिम सरकार में 15 सदस्य होंगे। यूनुस आज दोपहर ढाई बजे ढाका पहुंच गए हैं। रात 8 बजकर 30 मिनट पर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, शपथ समारोह में करीब 400 लोग शामिल होंगे।

Leave a Comment