गाज़ियाबाद। पश्चिम उत्तर प्रदेश बनवाने की मांग भारतीय संसद में उठाने के लिए पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का आभार व्यक्त करता है।
मोर्चा उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र के 27 जिलों को मिलाकर अलग प्रदेश बनाने की मांग विगत कई वर्षों से कर रहा है।
इस मांग को संसद तक पहुंचाने के लिए मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश के पश्चिम भाग के सांसदों को ज्ञापन दिया जा रहा है। इसके साथ ही मोर्चा की बैठक में तय किया गया की आंदोलन को गति देने के लिए सितंबर के महीने में मोर्चा द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
इसी सिलसिले में मोर्चा द्वारा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को भी ज्ञापन दिया गया ।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव, महासचिव कर्नल सुधीर चौधरी, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, राजेंद्र चौधरी (सदरपुर), हंसबीर सिंह, ललित एडवोकेट,गौरव यादव एडवोकेटआदि मौजूद रहे ।