प्रेमपुरी आश्रम द्वारा ‘मिशन एजुकेशन’ के अंर्तगत जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण कर मदद की

Photo of author

By Pawan Sharma

साहिबाबाद(पवन शर्मा)। जनपद गाजियाबाद के श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक साहिबाबाद क्षेत्र में मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत सुविख्यात समाजसेवी एवं आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मिशन एजुकेशन के बैनर तले साहिबाबाद क्षेत्र की शाखा प्रेमपुरी आश्रम द्वारा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के निर्धन आय के जरुरतमंद बच्चों को आश्रम प्रभारी महात्मा अत्रे बाईजी साथ ही सेविका लक्ष्मी जी की अध्यक्षता में शिक्षण सामग्री का वितरण कर मदद की।
जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शशिकला राय की अनुमति से 150 बच्चों को कॉपी,पेंसिल, कटर व रबर आदि पाठ्य-लेखन सामग्री बाँटी गई। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत वर्ष में परम पूज्य माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 10 अगस्त को किया जाता है।


मिशन एजुकेशन का मुख्य उद्देश्य प्राइमरी स्कूल के बच्चे एवं स्लम एरिया के जरूरतमन्द बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण कर बच्चों में एक दूसरे के प्रति मदद करने की प्रेरणा उत्पन्न करना है। तथा आश्रम से पधारी महात्मा अत्रे बाईजी ने संक्षेप में संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। मिशन एजुकेशन के माध्यम से देश में अबतक लगभग 8 लाख बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण की गई है। साथ ही विदेशों में जैसे नेपाल, भूटान, अमेरिका, जापान देशों में भी ‘मिशन एजुकेशन’ के माध्यम से बच्चों को स्टेशनरी वितरण की गई है।

इसी क्रम में संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राजबीर शर्मा जी ने बच्चों से बात करके उनका मनोबल बढाया व सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ मीडियाकर्मी श्री धुरेन्द्र चौहान जी ने भी बच्चों को स्टेशनरी बाँटेते हुऐ सभी बच्चों को शिक्षकों के सम्मान का पाठ पढ़ाया साथ ही भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनने प्रेरणा देकर राष्ट्र के प्रति सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की गतिविधि पर प्रधानाचार्य श्रीमती शशिकला राय जी ने संस्था के इस प्रयास पर सभी कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की व धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम को समापन करते हुऐ यूथ कोर्डिनेटर मोहित कसाना जी ने उपस्थित स्कूल स्टाफ़ व प्रधानाचार्य को बताया की शाखा प्रेमपुरी आश्रम साहिबाबाद में प्रत्येक रविवार 2 से 5 बजे तक सत्संग कार्यक्रम होता है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम उपस्थित में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती राजबती, श्रीमती शिक्षा यादव, श्री किरन पाल जी सहित युवा कार्यकर्त्ता दीपक नागर व दिनेश कुमार ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Comment