श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से लखनऊ के नारी बंदी नीकेतन में वृक्षारोपण किया गया

Photo of author

By Pawan Sharma

लखनऊ। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्त्वावधान में सुविख्यात व समाज सेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से लखनऊ आश्रम शाखा के सदस्यों द्वारा वृहत पौधरोपण लखनऊ जिला कारागार स्थित
नारी बन्दी निकेतन के परिसर में फलदार, फूलदार एवं औषधीयआदि के कुल 250 पौधे रोपे गये।
इस कार्यक्रम में लखनऊ जिला कारागार जेल अधीक्षक श्री अनिल कुमार गौतम जी के दिशा निर्देशन में एवं उनके डिप्टी जेलर श्री आर•पी• प्रजापति, सुश्री सुकन्या जी और पुष्पा देवी जी के सहयोग से लखनऊ आश्रम की प्रभारी महात्मा स्वरुपा बाई जी व महात्मा सोन बाई जी के कर कमलों द्वारा पौधरोपण का शुभारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में नारी बन्दी निकेतन के मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी अपना अपना सहयोग दिया। पौधरोपण के पश्चात, पूज्य बाई जी द्वारा नारी बन्दी निकेतन के सभागार में उपस्थिति जेल अधिकारियों और लगभग 260 बन्दी नारियों के समच्छ सत्संग कार्यक्रम भी किया गया।
पूज्य बाई जी ने दरबार का परिचय देकर सत्संग एवं अपने आशीर्वचन से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
अंत में बाई जी द्वारा अधिकारियों को दरबार के साहित्य भी भेंट किये।


उपस्थित सभी श्रोताओं को प्रसाद स्वरूप हँसा देश व मानव धर्म पत्रिका भी बाँटी गई।
कार्यक्रम में मानव सेवा दल एवं शाखा विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment