गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होने कहा कि सभी को अपना दायित्वों को समझते हुए शासनादेशों का पालन करना चाहिए और अपने दायित्वों के प्रति ईमानदार, कर्त्तव्यनिष्ठ व समयनिष्ठ रहना चाहिए।
इस मौके पर सहायक लेखाकार श्री सुरेश चन्द्र आर्य, उर्दू अनुवादक मौहम्मद इदरीश, श्री राकेश कुमार, श्री नरेश वर्मा, श्रीमती रेखा आर्य, श्री धनसिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।