गाजियाबाद। जिला प्रशासन गाजियाबाद एवं सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में 78वां स्वतंत्रता दिवस, पुरस्कार वितरण समारोह (काकोरी ट्रेन एक्शन के उपलक्ष में राष्ट्रीय धुन एवं स्कूल बैंड प्रतियोगिता) एवं श्री उमापति ग्रुप की द्वारा जय हिन्द नाटक की प्रस्तुति की, जिसके लेखक एवं निर्देशक श्री एस.पी.सिंह सेंगर है।
मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा माननीय कैबिनेट मंत्री इलैक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस श्री ललित जायसवाल सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान नाटक: जय हिन्द जो श्री एस.पी. सिंह सेंगर द्वारा लिखित और निर्देशित है जिसमें देश मे फैले हुए आतंकवाद और देश-द्रोह की कहानी दिखाता है। हमारे शत्रुओं द्वारा भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए कैसे-कैसे षडयंत्र किए जाते हैं, उनको इस नाटक मे बहुत प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। हमारे दुश्मन देश द्वारा प्रायोजित आतंकवादी समूह और उनके “स्लीपर सेल” इसी देश के नागरिकों की आड़ में कैसे-कैसे घृणित कार्यों को अंजाम देते हैं। इस सबका मुक़ाबला करने के लिए हमारे सैनिकों को किन-किन परिस्थितियों से गुज़रना पड़ता है, ये इस नाटक मे बहुत ही प्रभावी तरीके से दिखाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में में हुए ”काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र—छात्राओं के विजेता एवं अन्य प्रतिभागियों को माननीय कैबिनेट मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय को 10,000 रूपये, द्वितीय श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज को 7,500 रूपये व तृतीय स्थान पर सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल को 5000 रूपये के चैक भेंट किये गये इसके साथ ही जूनियर विंग में प्राथमिक विद्यालय मोरटी, प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर व प्राथमिक विद्यालय अजबपुर मुंगावली की टीमों को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार स्वरूप 10,000 रूपये का चैक दिया गया। शेष चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज अंबेडकर रोड, डीएवी साहिबाबाद, डीएलएफ पब्लिक स्कूल साहिबाबाद को प्रोत्साहन के रूप में 1000 रूपये का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ.पूनम शर्मा को स्वतंत्रता दिवस, हर घर तिरंगा, काकोरी ट्रेन एक्शन सहित अन्य देशभक्ति कार्यक्रमों में समन्वय एवं संचालन के लिए सम्मान स्वरूप 7,000 रूपये का चैक भेंट किया गया।
मंच संचालन डॉ.पूनम शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम श्री अरूण दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी श्री वाईपी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।