गाजियाबाद (पवन शर्मा)। दुहाई स्थित रॉयल ग्रीन सिटी में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सुविख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से सम्पूर्ण भारत वर्ष में ‘वृहद वृक्षारोपण’ के तहत गाजियाबाद शाखा ‘माता राजेश्वरी आश्रम’ की प्रभारी एवं श्री महाराज जी की आत्मानुभवी संत महात्मा दीपांजली बाईजी के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे जैसे – गुड़हल, बरगद, नीम, आम, जामुन एवं छायादार वृक्ष रोपित किए गए। इसी कड़ी में पूज्य बाईजी ने सभी को वृक्षारोपण का महत्वपूर्ण सन्देश देते हुऐ बताया कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए जीवन के लिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक देशवासियों को एक पेड़ लगाना अति आवश्यक है, उन्होने ने वृक्ष द्वारा भौतिक क्षेत्र में होने वाले लाभ की भी जानकारी देते हुऐ समझाया कि प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए क्षेत्रों का सौन्दर्यीकरण करना, सतही अपवाह को कम करना तथा तटबंधों के किनारे मिट्टी के कटाव को रोकना। तापमान को कम करना तथा आर्द्रता को बढ़ाना। पड़ोसी घरेलू आबादी के लिए ध्वनि प्रदूषण को कम करना में सहायक है। अंत में वाणी को विराम देते हुये
‘वृहद वृक्षारोपण अभियान’ चलाये रहने की। अपील की।
कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मदन गोपाल जी, श्रीमती कुसुम शर्मा जी एवं यूथविंग से मोनिका कौशिक, श्वेता शर्मा, शिवेश शर्मा, सौरव यादव, पवन शर्मा और आयांश (अर्थ) कौशिक साथ ही कॉलोनी के गणमान्य लोगों ने इस पुनीत कार्य में प्रतिभाग कर सहयोग किया।