गाजियाबाद। विगत दिनों विविध त्योहारों पर विभिन्न संस्थाओं ने अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मित्रता दिवस, स्वतंत्रता दिवस, तीज एवं रक्षाबंधन आदि विषयों पर काव्य गोष्ठियां एवं साहित्यिक परिचर्चाएं आयोजित की गई ।
इसी कड़ी में प्रसिद्ध प्रकाशन समूह वैदिक प्रकाशन ने भी काव्य गोष्ठी आयोजित की जिसमें देश के विभिन्न भागों से लगभग पांच दर्जन रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।15 अगस्त एवं तिरंगे पर लाजवाब प्रस्तुति देने के कारण गाजियाबाद के प्रख्यात लेखक एवं कवि नागेन्द्र त्रिपाठी को “स्वतंत्रता साहित्य रत्न सम्मान 2024” से नवाजा गया ।
उक्त सम्मान संस्था की संस्थापक प्रशस्ति सचदेव एवं गोष्टी अध्यक्ष नीतू कुमारी ने प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि नागेंद्र त्रिपाठी की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं एवं कई बार उन्हें विभिन्न मंचों पर पुरस्कृत किया जा चुका है।उन्हें सम्मान मिलने पर विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने बधाइयां दी है।