विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया गया 20 अगस्त

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। 20 अगस्त 2024 को मलेरिया दिवस के रूप में मनाया गया बताते चलें कि इस दिवस पर मलेरिया रोग की खोज डा० रोनाल्ड रॉस के द्वारा की गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें के संबंध में संगोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें फील्ड स्तर के स्टाफ को डेंगू एवं मलेरिया के मच्छर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं विभेदीकरण/चिन्हिकरण के बारे में जानकारी दी गयी। इसके लिये जिला एम०एम०जी० चिकित्सालय में प्रातः कालीन संगोष्ठी की गयी जिसमें मलेरिया यूनिट एवं नगर निगम के फील्ड स्टाफ का संवेदीकरण किया गया। इसके उपरान्त अपरान्ह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद के सभागार में समस्त पी०एच०सी०/सी०एच०सी० के फील्ड स्टाफ, संवेदनशील क्षेत्रों के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फील्ड स्टाफ के साथ-साथ संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष में लगे हुये डयूटी स्टाफ का संवेदीकरण करते हुए आगामी समय में वैक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु तैयार रहने के निर्देश निर्गत किये गये। इस संवेदीकरण बैठकों में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी वैक्टर बोर्न, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जनपदी स्तरीय एपिडिमियोलोजिस्ट ने मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु अपने-अपने अनुभवों को साझा करते हुए। उपस्थित स्टाफ, नगर निगम स्टाफ, मलेरिया के फील्ड स्टाफ का संवेदीकरण किया, इस दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि गत वर्ष जहाँ पर डेंगू के केस अधिकता में पाये गये थे, उन क्षेत्रों को पहले से ही रेकी करते हुए आवश्यक गतिविधियाँ ससमय सुनिश्चित कर ली जाये।

Leave a Comment