गाजियाबाद। 24 अगस्त दिन शनिवार को ‘प्रोग्रेसिव हायर सैकेन्डरी स्कूल’ सैक्टर-23, संजय नगर, गाजियाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधक महोदय श्री० जे०पी० त्यागी, प्रधानाचार्या श्रीमती शशि त्यागी, उप-प्रबंधक श्री एकान्त भारद्वाज, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्यागी जी ने राधा कृष्ण की छवि में उपस्थित छात्र-छात्राओं को झूला झुलाया जन्माष्टमी मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व ‘मटकी फोड’ की विजयी टीम को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया और शुभकामनायें दी।
तथा इस शुभ अवसर पर प्रबंधक महोदय जे०पी० त्यागी जी ने सभी बच्चों को बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों और कब मनाई जाती है? जन्माष्टमी का त्यौहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। और इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है और कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। साथ ही बताया कि जो व्यक्ति जन्माष्टमी के व्रत को करता है, वह ऐश्वर्य और मुक्ति को प्राप्त करता है। आयु, कीर्ति, यश, लाभ, पुत्र व पौत्र को प्राप्त कर इसी जन्म में सभी प्रकार के सुखों को भोग कर अंत में मोक्ष को प्राप्त करता है। जो मनुष्य भक्ति-भाव से श्रीकृष्ण की कथा को सुनते हैं, उनके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।
इसी कड़ी में उप- प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन गुप्ता, समन्वयक श्रीमती असना मुमताज़ ने श्री कृष्ण की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला व उनके अनुसरण के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया। तत्पश्चात सभी बच्चों व स्कूल में मिठाई प्रसाद वितरण किया।