गाजियाबाद। पाम कल्चरल ग्रुप द्वारा पाम रिसोर्ट राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में द्वितीय बैडमिंटन टूर्नामेंट (वार्षिक) का आयोजन किया गया, जिसमें 5 श्रेणियों के अंतर्गत खिलाड़ियों ने भाग लेकर वार्षिक ख़िताब ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए दम खम दिखाये।
बालिका वर्ग में अन्वी राठी ने विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि यशिका गुप्ता ने प्रथम रनर अप ट्रॉफी जीती, अंडर 19 श्रेणी में अर्जुन शर्मा ने ट्रॉफी जीती जबकि अर्जुन बिश्नोई प्रथम रनर अप बने, अंडर 35 वर्ग में अंकित बेलवाल विजेता बने और रुद्र शर्मा प्रथम रनर अप बने। 35 से ऊपर की श्रेणी में जय ज्योति ने विजेता ट्रॉफी जीती और अंकित चौधरी ने प्रथम रनर अप ट्रॉफी जीती. डबल्स में अंकित बेलवाल और अंकित चौधरी ने विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि अर्जुन बिश्नोई और नैरीत ने प्रथम रनर अप ट्रॉफी जीती. टूर्नामेंट के विशेष सूत्रधार अंकित बेलवाल, राजेश शर्मा, गौरव बिश्नोई, मीत तरीका, बिजेन्द्र सिंह रहे. रेफ्री की भूमिका रितिक कोहली, गोविंद नायर और मीत तरीका ने निभाई एवं प्रियल भाटिया ने विशेष स्वयंसेवक योगदान दिया.
विजेता पुरस्कार वितरण पीसीजी अध्यक्ष पवन त्यागी, उपाध्यक्ष राजबीर त्यागी और वरिष्ठ सदस्य मुकेश गौड़, महेंद्र भाटिया, गोपाल दत्त, बीके शर्मा, आरपी त्यागी, राकेश शर्मा, संजय तरिका आदि ने किया, जबकी सहभागिता प्रमाण पत्र राजेश शर्मा, (अपना फाइनेंस एंड कंसल्टेंट्स), सुशील जयसिंह द्वारा वितरित किये गये।
पीसीजी के अध्यक्ष पवन त्यागी एवं उपाध्यक्ष राजबीर त्यागी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों को और अच्छा प्रयास करने को प्रेरित किया, अंत में संयोजक अश्वनी शर्मा ने कहा कि पाम कल्चरल ग्रुप सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को जीवित रखने के लिए समर्पित है तथा इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा।