गाजियाबाद। 29 अगस्त को ‘श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल, गाजियाबाद-1’ की प्रार्थना सभा में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 10 दिन चलने वाले खेल समारोह का उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि यूनाइटेड एसोसिएशन फिटनेस के अध्यक्ष श्रीमान डॉ प्रवीण कुमार जी रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि के स्वागत से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के खेल अध्यापक श्रीमान जितेंद्र वैध जी ने काउंसिल मेंबर के साथ मार्च पास का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को आगे गति देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ उदया श्री ने सभी छात्रों को खेल का महत्व बताते हुए उससे संबंधित शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर जोनल प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती सिमरन नागी एवं सभी इंचार्ज उपस्थित रहे। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या जी एवं मुख्य अतिथि ने गुब्बारे एवं कबूतर उड़ते हुए 10 दिन चलने वाले खेल दिवसीय समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को अंतिम दिशा देते हुए सी.सी. ए. इंचार्ज श्रीमती मीना गुंसाई जी ने अपने शब्दों से सभी का धन्यवाद किया। इस कार्य का संपूर्ण कार्य भार एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर श्रीमान राजेश भूषण जी एवं एवं प्रार्थना सभा इंचार्ज श्रीमती संध्या सिरोही ने संभाला।
‘संध्या सिरोही की लेखनी से’