गाजियाबाद। संगठन की प्रदेश सचिव रूबी माधवाल ने अवगत कराया कि हनुमान सेना के द्वारा गाजियाबाद में हो रहे अवैध निर्माणों पर नजर जमानी शुरू कर दी है। जीडीए के अधिकारी और कर्मचारी अवैध निर्माणों को निजी लाभ लेकर बढ़ावा देते आ रहे हैं। लेकिन अब हनुमान सेना संस्था ने भ्रष्टाचार में लिफ्त सरकारी अधिकारी और कर्मचारीओ पर लगाम लगनी शुरू कर दी है। हनुमान सेना के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जीडीए के भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी का करेंगे खुलासा। संगठन की प्रदेश सचिव रूबी माधवाल का सभी सदस्यों से कहना है कि भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी पर नजर जमाए रखें। ऑडियो वीडियो बनाकर संस्था को दें भ्रष्टाचार में लिफ्त जो भी पाया जाएगा उसकी चल अचल संपत्ति की जांच हनुमान सेना कराकर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।
साथ ही जनता के लिए भी कहा कोई भी व्यक्ति किसी को रिश्वत न दे ऐसा ना हो कि आपका रिश्वत का पैसा भी जाए और आप अपनी प्रॉपर्टी से भी हाथ धो बैठे हैं।
इसलिए भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाने में हनुमान सेना की मदद करें। और सभी अधिकारियों के लिए कहा गया है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा ना दें अन्यथा जो भी कानूनी कार्यवाही होगी उसका स्वयं जिम्मेदार वही होगा। हनुमान सेना से कोई भी भ्रष्टाचारी बचाव की उम्मीद ना लगाए।