राजनगर एक्सटेंशन में विहिप का 60वां स्थापना दिवस का भव्य समारोह आयोजित

Photo of author

By Pawan Sharma


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस एवं षष्ठीपूर्ति वर्ष समापन का आयोजन प्रखण्ड राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद महानगर द्वारा आशियाना पाम कोर्ट में किया गया, जिसमें सैकड़ों अनुयायी एवं राष्ट्रवादी शामिल हुए। विहिप संगठन मंत्री मनीष शिशोदिया ने कहा हिंदू अब जातियो में नहीं बटेगा। प्रखण्ड अध्यक्ष निखिल त्यागी ने प्रखण्ड कार्यकारणी के साथ भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई, प्रखण्ड  पालक अतुल त्यागी ने कार्यक्रम की रूपरेखा में अहम भूमिका निभाई जिसमें प्रांत एवं महानगर कार्यकारिणी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अरुण सैनी, महिला उपाध्यक्ष राधा जॉली, मुख्य अतिथि महंत मच्छेन्द्र नाथ, मुख्य वक्ता के रूप में महानगर संगठन मंत्री मनीष शिशोदिया रहे जबकी विहिप महानगर कार्यकारिणी से महानगर सह संयोजक अभिषेक,  प्रांत दयित्वाधारक नितिन त्यागी, सामाजिक चिंतक एवं मुख्य संयोजक अखण्ड भारत मिशन अश्वनी शर्मा, विहिप प्रखण्ड विद्यार्थी प्रमुख मीत तरीका आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन प्रखण्ड उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने किया, अतिथि स्वागत का दयित्व प्रखण्ड मंत्री अनिल प्रजापति, प्रखण्ड सम्पर्क प्रमुख अमित चौधरी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्रीपाल यादव का रहा जबकी प्रखण्ड संयोजक रितिक त्यागी ने सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया. कार्यक्रम के समापन में विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष निखिल त्यागी एवं समस्त कार्यकारिणी ने सभी उपस्थित सम्मानित गण का विशेष आभार व्यक्त किया.

Leave a Comment