गाजियाबाद। कंट्री इन 5 स्टार होटल गाज़ियाबाद में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी को “नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन” की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अंजली सिंह, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने “शिक्षा पुंज” पुस्तक सप्रेम भेंट की। डॉ.अंजली सिंह ने राज्यपाल महोदय को भेंट के दौरान बताया कि “नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन” गरीब बच्चों के अच्छे एवं उज्जवल भविष्य की सोच रखते हुए उनके शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। बच्चों का भविष्य संवारने हेतु हमारी संस्था लगातार प्रयासरत है। “नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन” अन्य राज्यों में भी संचालित है।
बताते चले कि संस्था द्वारा 40 गावों को लगभग 100 प्रतिशत शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। देश के “200 गाँव के सरकारी स्कूलो” को संस्था और जनता के सहयोग से “मॉडल स्कूल” बनाया गया। संस्था द्वारा लगभग 100 परिवर्तन पाठशालाओ” को संचालित किया जा रहा है। संस्था द्वारा शिक्षा के प्रति बालिकाओं को जागरूक करते हुये अधिक से अधिक संख्या मे बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करायी जा रही है। संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चो, गरीब व बेसहारा बच्चो को भी निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। प्रत्येक वर्ष विभिन्न परीक्षाओ मे सैकड़ो बच्चे मार्गदर्शन के माध्यम से चयनित हो रहे है। जगह-जगह शिक्षा की चौपाल के माध्यम से लोगो मे देश, अपनी संस्कृति व शिक्षा का महत्व बताकर विश्व गुरू बनाने के लिये उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से लोगो को जोडना। अब तक विभिन्न प्रकार के दैनिक समाचार पत्रो, मासिक पत्रिकाओ एवं मीडिया पटलों पर संस्था द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का समाचार पत्रो मे प्रकाशन होता आ रहा है। “शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत” हजारो बच्चो को निःशुल्क ‘प्रवेश दिलाकर” शिक्षा दिलायी जा रही है।
संस्था के द्वारा निःशुल्क देकर इन बच्चो के जीवन मे रोशनी लाते हुये शिक्षा की अलख जलायी जा रही है। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा भारतवर्ष के अनेको गावों मे भिन्न-भिन्न स्थानों पर पुस्कालय खोले गये है जिन्हें मिनी पुस्तकालय का नाम भी दिया गया है। जहाँ पर युवा पीढी पहुँचकर आसानी से शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूक हो रही है। अब तक हजारों बच्चों को उनके फाउंडेशन के द्वारा लाभ प्राप्त हुआ है।महामहिम राज्यपाल महोदया ने “नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन” द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए डॉ.अजलि सिंह व श्रीमती पूनम श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों से प्रेरणा लेते हुए अन्य लोगों को भी इस प्रकार के कार्य करने चाहिए, आप लोगों के प्रयास से ही भारत शत प्रतिशत साक्षर हो जायेगा।
इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, श्री सुदेश श्रीवास्तव जी वाईस प्रेजिडेंट कंट्री इन 5 स्टार होटल गाज़ियाबाद