नई दिल्ली। नज़फगढ़ के पंडवाला कलां स्थित श्री हंसनगर आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत मानव सेवा दल द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी के ज्येष्ठ पुत्र समाजसेवी व आध्यात्मिक प्रचारक श्री विभुजी महाराज जी ने संस्था में निस्वार्थ भाव से ओर सच्ची लगन-मेहनत से सेवाकार्य करने पर श्री विभुजी महाराज जी ने गाजियाबाद के विजय नगर निवासी व मानव सेवा दल के जिला प्रमुख श्री रामकुमार यादव जी को सह सम्मान शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर श्री विभुजी ने सभी मानव सेवा दल के पद अधिकारी व कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए भविष्य में इसी तरह सभी सदस्यों को गुरु दरबार में सेवाकार्य करने के लिए प्रेरित किया और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्री रामकुमार जी ने श्री विभुजी महाराज जी को कोटि-कोटि प्रणाम कर धन्यवाद किया, साथ ही सेवा दल के सभी साथियों का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।