इरोज सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासियों ने समस्याओं को लेकर बिल्डर के विरूद्ध प्रदर्शन किया

Photo of author

By Pawan Sharma

ग्रेटर नोएडा (सुशील कुमार शर्मा)। इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में रविवार, 8 सितम्बर को निवासियों ने बिल्डर मेैसर्स अजय इंटरप्राइजेज के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि बिल्डिंग की हालत जर्जर स्थिति में है और बेसमेंट में लीकेज लगातार 7 वर्षों से है, बेसमेंट के एग्जॉस्ट डक्ट सड-गल गए हैं, लिफ्ट की स्थिति बद से बदतर हो चुकी हैं. सोसाइटी की बाहरी दीवारों की मरम्मत और उस पर हुईं पेंटिंग का बुरा हाल है और भी कई तरह की समस्याओं से सोसाइटी के निवासी लगातार जूझ रहे हैं। ए ओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने कहा कि बिल्डर के जी०एम० कमर्शियल दीपक गुप्ता के कारण यह स्थिति बनी हुयी है और कोई सुधार नहीं हो रहा है। जी०एम० कमर्शियल दीपक गुप्ता ने ए०ओ०ए० के साथ 27 सूत्रीय कामों पर हस्ताक्षर किये थे। जो 18 महीने होने के बाद भी बिल्डर द्वारा  पूरे नहीं किए गये है। मेैसर्स अजय इंटरप्राइजेज एवं ए०ओ०ए० के जॉइंट समिति के द्वारा नए मेंटेनेंस एजेंसी के चयन के लिए टेंडर वर्ष 2023 में किया गया था और टेंडर के हिसाब से अभी वसूले जा रहे मेंटेनेंस चार्जेज से भी कम मेंटेनेंस चार्जेज पर नयी मेंटेनेंस एजेंसी शॉर्टलिस्ट हुई।


ए०ओ०ए० अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के अनुसार हैंडओवर एवं टेकओवर के कार्यों के लिए 29 जुलाई 2024 को नोटिस भेज दिया गया है जिस पर आज तक मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। वहीँ जी०एम०कमर्शियल दीपक गुप्ता ने यह लिखकर भेजा है कि उन्हें मेंटेनेंस बढ़ाना होगा।ए०ओ०ए० अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि इरोज ग्रुप केवल फ्लैट मालिकों का शोषण करना चाहते हैं। सोसायटी में हुए धरना प्रदर्शन के संबंध में सोसायटी के मेंटेनेंस मैनेजर बबीश कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि एओ ए अधिकारियों को इरोज़ ग्रुप के संबंधित अधिकारियों से फिर से बातचीत शुरू करनी चाहिए। बातचीत शुरू होने पर उन्होंने समस्याओं के निपटारे की उम्मीद जताई ।जिसके लिए उन्होंने दो दिन का समय मांगा। प्रदर्शन में भागीरथ, दुर्गेश खंडेलवाल, बीरेंद्र सिंह चौहान, जगजीवन राम, पंकज झा , प्रेम पटेल, रितेश सिंह, अमित यादव, सुरेश मौर्य, सुधीर सिन्हा, राजर्षि, यशपाल सिंह भंडारी, पंकज पाठक, विशाल मेहता, राकेश झा, पंकज पाठक, गोविन्द झा एवं कई और निवासियों सहित ए०ओ०ए० अध्यक्ष दीपांकर कुमार व उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा सम्मिलित थे।

Leave a Comment