गाजियाबाद। तीन बार विश्व कीर्तिमान बनाने वाली संस्था बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतरराष्ट्रीय के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में हिंदी पखवाड़ा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बुलंदी संस्था के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ साहित्यकार नागेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाश सारस्वत प्राचार्य प्रशिक्षण संस्थान, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजू बिष्ट,पू.नगर पालिका ,लक्ष्मी शाह, पवित्रा बिष्ट अध्यक्ष,कार्यक्रम अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कवि विवेक बादल बाजपूरी बुलंदी संस्थापक रहे।
कार्यक्रम का संयोजन पुष्पा कनवासी, सन्नू नेगी, संगीता बहुगुणा एवं बुलंदी की गढ़वाल मंडल प्रभारी सुरभि द्वारा किया गया।
कवि सम्मेलन में अन्तरराष्ट्रीय कवि विवेक बादल बाजपूरी ने “पश्चिम की आँधियों से मिट न सकेगी हिंदी भाषा हिन्दुस्तान की पहचान है, पुष्पा कनवासी “मेरी शान है हिन्दी, सन्नू नेगी “नैन से नैन की यूं मुलाकात थी मौन, संगीता बहुगुणा किंचित खबरें हृदय पटल पर रोज नयी सी लगती हैं, सुरभि “हमारे स्वाभिमान का श्रृंगार है हिंदी, अक्षिता “जय देवभूमि जय उत्तराखंड, संगीता बिष्ट मुझे सर्वश्रेष्ठ ही पाओगे ,भगत राणा “मन भावन सावन, सुशील राज, भारती जोशी, दिनेश भट्ट,शशि गुसाई,पुष्पा बिष्ट, सरोज डिमरी, ब्रह्मप्रकाश दीपा नेगी, रेखा चौधरी, तनुजा मथानी, मोनिका आदि नवोदित एवं वरिष्ठ कवि उपस्थित रहे।