गाजियाबाद। जिले में चिकन और मीट की दुकानें 17 सितंबर यानी मंगलवार को बंद रहेंगी। इस दिन अनंत चतुर्दशी विश्वकर्मा पूजा है। जिला प्रशासन ने कार्रवाई की चेतावनी दी है अगर कोई इस दिन दुकान खोलता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस बार विश्वकर्मा पूजा का संयोग दो दिन का पड़ रहा है। शहर में 17 सितंबर को मांस व मछली की दुकानें बंद रहेंगी। मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ• अनुज सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अनंत चतुर्दशी के दिन उपरोक्त सभी दुकानें बंद रहेंगी। अगर किसी नए नियमों को अवहेलना करते हुए दुकान खोली तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
विश्वकर्मा पूजा महत्वपूर्ण पर्व विश्वकर्मा पूजा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इसे विश्वकर्मा जयंती व विश्वकर्म दिवस के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है। इस दिन लोग अपने वाहन, मशीन, औजार, कलपुर्जे, दुकान आदि की पूजा करते हैं। साथ ही घर में विभिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठान करते हैं।