महाराणा प्रताप भवन गाजियाबाद में संपन्न हुआ राजपूत युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। 15 सितंबर, रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के तत्वाधान में ओजस्वी राज द्वारा ‘महाराणा मंदिर’ महाराणा प्रताप भवन नेहरू नगर गाजियाबाद में राजपूत युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए लगभग 175 से जयादा परिवारों ने वैवाहिक परिचय हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों जैसे दिल्ली,एनसीआर, बिहार, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, आदि प्रदेशों में रहने वाले राजपूत परिवारों ने भी अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों से समाज में जागृति, परस्पर विश्वास व एकजुटता तो होती ही है, साथ ही आपस में वैवाहिक संबंध स्थापित करने में भी बहुत सहायता मिलती है। हमारी मान्यताओं के अनुसार विवाह-सम्बन्ध पूर्वनिश्चित होते हैं, हम ओजस्वी राज के माध्यम से परिवारों को केवल मिलाने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्रीमति नीता सिंह एवं श्रीमति रीना चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संरक्षक-गणों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया l सरस्वती वंदना की प्रस्तुति राणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा की गई। पश्चात, विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए राजपूत परिवारों द्वारा मंच से अपने विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा का आदान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर समाज के गढ़मान्य महानुभावों में सत्येंद्र सिसोदिया जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बीजेपी, एसपीएस राघव पूर्व अधिशासी अभियंता, जगदीश सिंह सिसोदिया, रामकुमार तोमर, बिशन सिंह दायमा, वीरेंद्र सिसोदिया, ठाकुर रामदेव सिंह रावल, सुवेश गौर, वेदपाल कुशवाहा के अतिरिक्त देवपाल सिंह, राजकुमार बैस, भूपेंद्र चौहान, जेपी राणा, डॉ मधु सिंह, ओमपाल सिंह चौहान, विवेक तोमर, जनार्दन राय, हंस कुमार सिंह, रघुनाथ कच्छावा, ए के सिंह, एम पी सिंह, राकेश चौहान , मंजू राघव , अरविंद चौहान सहित सभी राजपूत भाइयों-बहनों ने हिस्सा लिय।

Leave a Comment