गाज़ियाबाद। मोदीनगर 35 यू० पी० वाहिनी मोदीनगर के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पी के सिंह जी एवं एडम ऑफिसर आर पी दहिया के निर्देशन में वाहिनी द्वारा एक ही दिन में दो विभिन्न कैंपों में कैडिट को भेजा गया। पहले कैंप आर्मी अटैचमेंट कैंप फतेहगढ़ में गया जिसमें प्रतिभा करने के लिए 40 कैड़िट एव साथ में कैप्टन रजनीश जिंदल जी भी उनके मार्गदर्शन के लिए साथ गए दूसरा कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत झांसी में गया। जिसमें वाहिनी से 16 कैड़िट प्रतिभा करने के लिए गया कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पी के सिंह ने बताया कि आर्मी अटैचमेंट कैंप में छात्र आर्मी से जुड़ी हुई दैनिक गतिविधियों एवं अन्य क्रियाकलाप को नजदीकी से जानेंगे और साथ में सीखेंगे भी कैडिट को कैम्प मे भेजने की व्यवस्था में जे सी ओ सरदार सिह लेफ्टिनेंट नागेंद्र कुमार हवलदार संजीत हवलदार महेंद्र हवलदार अमरजीत आदि का विशेष सहयोग रहा। लेफ्टिनेंट नागेंद्र कुमार ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत हमारे कैडेट्स विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के बारे में जानेंगे और जीवन में नए आयाम प्राप्त करेंगे कैडेट्स विभिन्न प्रकार के कैंपों में नए-नए गतिविधियों एवं जानकारियां प्राप्त करते हैं ,जो उनके जीवन में नए आयाम एंव सफलताओं को प्राप्त करने में कारगर होती है।