‘अध्यात्म, कला संस्कृति के साथ ही फिल्म जगत व राजनीति में उच्च पदों पर बैठे प्रतिनिधि करेंगे सिरकत‘
प्रतापगढ़। पंडित अम्बिका प्रसाद मिश्र के पावन स्मृति में प्रतापगढ़ जनपद में 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन रामपुर खागल पट्टी में आचार्य रामचंद्र दास उत्तराधिकारी श्री तुलसीपीठ चित्रकूट के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। जबकि श्री भागवत कथापाठ देश के जाने माने संत पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीरामभद्राचार्य महाराज के श्रीमुख से हम सभी को सुनने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। आचार्य रामचंद्र दास ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” जननी एवं जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ हैं हम सभी अपने पूर्वजों की कृपा व स्वजनों के प्रेम ऋण से कभी भी मुक्त नहीं हो सकते यह बात हम सभी को समझना होगा। रामपुर खागल पट्टी प्रतापगढ़ मेरे जीवन की पहली पाठशाला हैं इसको ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से देश के दिग्गज प्रतिभाग कर रहे हैं। आचार्य रामचंद्र दास जी का कहना है कि मै चाहूंगा कि प्रतापगढ़ जनपद के सभी गांव के लोग इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करें यह संपूर्ण जनपद वासीयों का कार्यक्रम है हम सभी को आपसी सहमति सहयोग के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। यह अपील मै आपसभी से करता हूं। इसके साथ ही देश भर में रह रहे प्रतापगढ़ वाशियों को मै इस स्मृति महोत्सव में सादर आमंत्रित करता हूं आप सभी आइये और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनिये, आचार्य जी ने मीडिया के साथियों का भी सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।