हरिद्वार 22,सितंबर। स्थानीय रानीपुर के दशहरा मैदान, बी.एच. ई.एल. सेक्टर-4 में 20 से 21 सितंबर तक आयोजित दिवसीय सद्भावना सम्मेलन के पश्चात आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज के जयेष्ठ पुत्र व समाजसेवी श्री विभुजी महाराज जी के नेतृत्व में वृहद स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। स्वच्छ्ता अभियान में मानव सेवा दल के युवा कार्यकर्ता व दूर-दूर से आए भक्त समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सुंदरता और स्वच्छता का ज्वलंत उदाहरण श्री प्रेमनगर आश्रम है। आश्रम के पदाधिकारीगण सहित अनेक समाजसेवी लोग उपस्थित रहे। क्षेत्रीय लोगों ने इस अभियान की काफ़ी तारीफ की। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि ऐसा कार्यक्रम हमने पहली बार देखा है कि सम्मेलन के उपरांत भक्त लोग स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर रहे है। श्री विभु जी महाराज के इस प्रेरणादायक अभियान से प्रेरित होकर सभी भक्तो ने काफ़ी जोश के साथ कार्यक्रम स्थल और श्री प्रेमनगर आश्रम की सफाई किया।
वर्ष 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शुरू किया था जो निरंतर चल रहा है। श्री सतपाल जी महाराज के दिशा निर्देशन में देश में मानव उत्थान सेवा समिति की सभी शाखाओं में स्वच्छ्ता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।